Liver Abscess | लिवर एब्सेस | लिवर टिश्यू के अंदर मवाद भरना, पस भरना

लिवर एब्सेस (Liver Abscess) का मतलब है कि लिवर टिश्यू के अंदर मवाद (पस) भरना। यह एक प्रकार का लिवर इंफेक्शन होता है। लिवर में एक या एक से अधिक एब्सेस हो सकते हैं। लिवर में एब्सेस का कारण किसी जीवाणु द्वारा फैलाया जाने वाले इंफेक्शन होता है। यह बैक्टीरिया, पैरासाइट या फंगस के कारण हो सकता है। दो सबसे आम प्रकार के इंफेक्शन बैक्टीरिया और पैरासाइट के कारण होते हैं।

Liver abscess

संकेत और लक्षण – लिवर एब्सेस के लक्षणों में सबसे सामान्य है पेट के ऊपरी दाहिने भाग में दर्द होना और बुखार इसके अलावा, मितली आना, उल्टी, भूख न लगना, कंपकंपी चढ़ना तथा थकान महसूस होना भी लिवर एब्सेस के लक्षणों हैं। कभी-कभी ये एक्सेस फट जाते हैं और ऐसे में मवाद फेफड़े, हृदय और पेट आदि में फैल जाता है। ऐसे में

Liver abscess
उपर्युक्त लक्षणों के अलावा, मरीज़ को सांस लेने में कठिनाई, पेट में कहीं भी दर्द की शिकायत होती है और एडवांस स्टेज में, मरीज को पेशाब कम आने तथा फ्रैंक सेप्सिस की वजह से ऑल्टर्ड सेंसोरियम जैसी परेशानी से भी जूझना पड़ सकता है।

लिवर एब्सेस के खतरे?अल्कोहल का अधिक सेवन करने वाले लोगों में एब्सेस बनने की आशंका अधिक रहती है। इसके अलावा, सुस्त इम्यून सिस्टम और डायबिटीज, एच.आई.वी. या कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी करा रहे लोगों में भी लिवर एक्सेस की आशंका होती है। एमिबिक लिवर एब्सेस का कारण एंटएमीबा हिस्टोलाइटिका पैरासाइट होता है जो दूषित जल या खाद्य पदार्थों के सेवन से फैलता है।

लिवर एब्सेस का पता कैसे लगाएं? लिवर एब्सेस का निदान करना आसान होता है। लिवर की अल्ट्रासाउंड जांच से एक्सेस का पता चलता है। यदि तब भी संदेह हो तो, सीटी स्कैन की मदद से इसका पता लगाकर एब्सैस होने या न होने की जा सकती है।

Liver abscess

Treatment Protocol
Diet. Normal

Tab. Ciprofloxacin 500mg BD
Tab. Metronidazole 400mg TD
(Cap. Omeprazole 20mg 1+0+1 (1/2 hour á/c)
Tab. Tramadol 50mg (If pain) · TDS
If Patient toxic

-Inj. Ciprofloxa cin 100ml 1 bag IV BD
-Inj. Metronidazole 1 and 1/2 bag IV TDS
Test
1.Blood Test to see increased serum level and WBC (White blood count to see infection level.
2. Ultrasound liver.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *