सिद्धार्थ युनिवर्सिटी ( SUKSN )

SUKSN University UG/PG Syllabus Download 2023 link  click hare

SUKSN University UG/PG Time Table Download 2023 link 👉

 click here

SUKSN University UG/PG Admit card Download 2023 link  click here

SUKSN University UG/PG Daily notice link  click here

SUKSN University UG/PG online admission form print link  click here

SUKSN University UG/PG result download  2023 link  click here

सिद्धार्थ युनिवर्सिटी

सिद्धार्थ युनिवर्सिटी

 

सिद्धार्थविश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश में एक राज्य विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 2015 में हुई थी।यह विश्वविद्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है

.पठन-पाठन के नवीनतम साधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं.इस विश्वविद्यालय की अवस्थिति उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र और नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण अतीव रमणीय है.

वौद्ध धर्म को लोकप्रिय और जन – जन में प्रचलित करने वाले भगवान बुद्ध जी की जन्मस्थली लुम्बिनी भी विश्वविद्यालय से नजदीक ही है…कपिलवस्तु और पिपरहवा में बुद्ध जी से सम्बन्धित अनेक स्थल हैं.

विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार पर ही बौद्ध धर्म के दो संग्रहालय एक केन्द्र और दूसरा राज्य सरकार का है. यहाँ बुद्ध जी के जीवन से जुड़ी अनेक वस्तुओं को संजोकर रखा गया है

..उस काल की मूर्तियां घर,साधना-स्थल और तत्कालीन समय के इतिहास की जानकारी मिलती है.. संग्रहालय आधुनिक प्रक्षेपण तकनीक से युक्त है.बौद्ध धर्म का विकास डिजिटल पर्दे पर दिखाया जाता है

अन्य सारी व्यवस्थायें भी आधुनिक साज-सज्जा से युक्त हैं.इस कारण हर वर्ष विश्व के अनेक देशों के पर्यटक यहाँ आते हैं.अब विश्वविद्यालय की ख्याति और बढ़ रही है.

विश्वविद्यालय ने तो अपने लोगो(प्रतीक चिह्न) में ही वुद्ध जी के उपदेश के सार सूत्र “अत्तदीपो भव” को जगह देकर अपनी शिक्षा का मूल मन्त्र बना लिया है.

 

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवास्तु, सिद्धार्थ नगर ने ग्रेजुएट और इंजीनियर्स को बीओएओ / बीओएस- सैक 2 वर्ष की परीक्षा अनुसूची वर्ष 2022 23 के संबंध में निजीकरण अधिसूचना के लिए परीक्षा जारी की है 

 सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी एनुअल एवं सेमेस्टर सिस्टम के लिए बी.एस.सी. बी.कॉम _एमए एमएससी पीएचडी का आयोजन किया गया 

 परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, www.suksn.edu.in पर प्रकाशित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *